कोलकाता. पंाचू गोपाल राय को दक्षिण दमदम नगरपालिका का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इसके पहले बैरकपुर के एसडीओ पुर्णेंदु कुमार मांझी ने नगरपालिका के सभी 33 नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को पार्षद पद की शपथ दिलायी. शपथ लेने वाले तृणमूल के नवनिर्वाचित 32 पार्षद और सात नंबर वार्ड की निर्दलीय पार्षद सोमा घोष शामिल हैं. शपथ लेने में वाले में तृणमूल के पार्षद मृगांक भट्टाचार्य, सुजीत बोस, प्रवीर पाल, सुरजीत राय चौधरी और अभिजीत मित्र उर्फ बापी प्रमुख शामिल हंै. हालांकि नगरपालिका के एक, दो और छह नंबर वार्ड की नवनिर्वाचित माकपा प्रत्याशियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक बोर्ड मीटिंग की गयी. इस बैठक में पांचू गोपाल राय को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया. वह पहली बार दक्षिण दमदम नगरपालिका के 25 नंबर वार्ड से चुनाव जीते हैं. हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके नाम की घोषणा की थी. उपाध्यक्ष के नाम की अभी औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गयी. उक्त पद पर पूर्व उपाध्यक्ष सुजीत बोस का नाम तय माना जा रहा है. सभी पार्षदों ने बांग्ला में शपथ लिया.
लेटेस्ट वीडियो
पांचू गोपाल राय बने दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमैन
कोलकाता. पंाचू गोपाल राय को दक्षिण दमदम नगरपालिका का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इसके पहले बैरकपुर के एसडीओ पुर्णेंदु कुमार मांझी ने नगरपालिका के सभी 33 नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को पार्षद पद की शपथ दिलायी. शपथ लेने वाले तृणमूल के नवनिर्वाचित 32 पार्षद और सात नंबर वार्ड की निर्दलीय पार्षद सोमा घोष शामिल हैं. शपथ लेने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
