कोलकाता : सारदा चिट फंड घोटाला मामले में विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह किसी दबाव या ‘धमकी’ के आगे नहीं झुकेंगी. बनर्जी ने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, ‘मैं किसी दबाव या धमकी की परवाह नहीं करती, यहां तक कि सीबीआइ या इडी की भी नहीं. मैं केवल लोगों से डरती हूं जिनकी मैं सर्वाधिक कद्र करती हूं. मैंने कभी किसी दबाव के आगे सिर नहीं झुकाया. लोकतंत्र में जनता महत्वपूर्ण होती है.’
बनर्जी ने सारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआइ की जारी जांच का परोक्ष हवाला देते हुए कहा, ‘मैं सीबीआइ का इस्तेमाल और कई बार इडी का इस्तेमाल करते हुए दी जाने वाली धमकी या डराने धमकाने के कारण कुछ नहीं करुंगी. इसके बजाय यदि मुझसे विनम्रता से कुछ करने को कहा जाएगा तो मैं करुंगी.’ उन्होंने कहा, ‘जनता के सिवाय मैं किसी से नहीं डरती, मौत से भी नहीं इसलिए मैंने मौत को चुनौती देते हुए कई कविताएं लिखी हैं.’
ममता ने कहा, ‘मेरी जिंदगी चुनौतियों से भरी है. मैंने कई बाधाओं पार पायी है. यहां तक कि मैं कई बार माकपा के गुंडों द्वारा किये गये हमलों में बच निकली. हाजरा क्रासिंग से लेकर गार्डन रीच तक. यहां तक कि तत्कालीन सत्तारुढ माकपा ने मुझे आंदोलन के नाम पर खत्म तक करने का प्रयास किया था.’ मीडिया को आडे हाथ लेते हुए ममता ने कहा, ‘प्रदूषित मीडिया इन दिनों हमारे लिए एक बडी चुनौती है. मैं मीडिया के खिलाफ नहीं हूं लेकिन कुछ मीडिया (घराने) क्या कर रहे हैं. केवल निगेटिव और विध्वंसक. वे हमारे संघर्ष के बारे में नहीं जानते.’