अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर ने किया आयोजनकोलकाता. अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स की भारतीय शाखा ने महानगर के कला मंदिर में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की विषय वस्तु ‘सुरक्षित भविष्य के लिए सिविल इंजीनियरों की भूमिका’ थी. इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार बासा विशिष्ट अतिथि थे. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक तथा आयोजन कमेटी के चेयरमैन आर.के.गुप्ता ने आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए स्वागत भाषण दिया. अपने स्वागत भाषण में उन्होंने विश्व के सामने उत्पन्न चुनौतियों का जिक्र करते हुए स्थायी विकास के उपायों पर चर्चा की. पर्यावरण में हो रहे बदलाव के साथ उर्जा की आवश्यकता, बढ़ती जनसंख्या तथा तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से पूरे विश्व के समक्ष जिस तरह से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, उससे निबटने के लिए इंजीनियरों की भूमिका पर भी उन्होंने प्रकाश डाला. इसके साथ ही एफएएससीइ के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार देव ने भी कोलकाता में पीने के पानी की समस्या के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि वर्षा के जल के संरक्षण तथा वर्तमान आपूर्ति प्रणाली में सुधार कर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है. अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर के अध्यक्ष बाब स्टीवेंस ने भी विकासशील देशों के सामने उत्पन्न चुनौतियों एवं उसके समाधान पर चर्चा की. अमेरिकन सोसाइटी की भारतीय शाखा के मानद सचिव श्रीरूप मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
लेटेस्ट वीडियो
सुरक्षित भविष्य के लिए इंजीनियरों की भूमिका पर चर्चा
अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर ने किया आयोजनकोलकाता. अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स की भारतीय शाखा ने महानगर के कला मंदिर में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की विषय वस्तु ‘सुरक्षित भविष्य के लिए सिविल इंजीनियरों की भूमिका’ थी. इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार बासा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
