कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तुरंत चुनाव सुधार के कदम उठाने की अपील की. ममता ने बताया : हमारे लोकतंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और चुनाव प्रक्रिया को ठीक करने के लिए चुनाव सुधार की तुरंत जरूरत है.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी संसद के आगामी बजट सत्र के दौरान चुनावी सुधार के लिए दबाव बनाने की खातिर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा : हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रदर्शन करेंगे. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक डेरेक ओ ब्रायन ने कहा : एक राजनीतिक दल अपने प्रचार में होजपाइप की तरह धन का उपयोग कर रहा है. यह खतरनाक है. हम संपूर्ण लोकतंत्र चाहते हैं न कि होजपाइप लोकतंत्र. तृणमूल कांग्रेस तब से चुनावी सुधार का मुद्दा उठाती रही है, जब से 20 वर्ष पहले ममता बनर्जी ने इस विषय पर किताब लिखी थी. श्री ब्रायन ने कहा कि केंद्र काला धन वापस लाने के लिए गंभीर नहीं है. हम चुनावों में काले धन के इस्तेमाल को लेकर गहन चर्चा चाहते हैं.
