कोलकाता. कुड़मी समुदाय के आंदोलन के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे की ट्रेनें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. शनिवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी रेल लाइनों पर पोस्टर-बैनर लेकर डटे रहे. कुड़मी आंदोलन की वजह से दक्षिण-पूर्व रेलवे की 30 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. इस दौरान नौ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया, जबकि 20 से ज्यादा ट्रेनों के गंतव्य और प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव करना पड़ा. आंदोलन के कारण शनिवार को 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, 13504 हटिया-बर्दवान मेमू, 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 20872 राउरकेला-हावड़ा एक्सप्रेस, 68014 टाटानागर-खड़गपुर मेमू, 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस, 68123 खड़गपुर-टाटानगर मेमू, 68124 टाटानगर-खड़गपुर मेमू, 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस, 13304 रांची-धनबाद एक्स, 20888 भुवनेश्वर-रांची एक्सप्रेस, 18603 रांची-गोड्डा मेमू, 18604 गोड्डा-रांची मेमू, 68006 टाटानगर-खड़गपुर मेमू, 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस और 68128 टाटानागर-चकुलिया एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

