कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए शरणार्थी, राहत व पुनर्वास राज्यमंत्री व मतुआ संप्रदाय के नेता मंजुल कृष्ण ठाकुर गुरुवार को अपने बेटे सुब्रत ठाकुर संग भाजपा में शामिल हो गये. इससे पहले उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
उधर, तृणमूल कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंजुल को पार्टी से निष्कासित कर दिया. राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर को अपने पास बैठाकर उनके (मंजुल कृष्ण ठाकुर) भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत हो गयी है.
ठाकुर के भाजपा में शामिल होने से राज्य के मतुआ संप्रदाय में नयी आशा का संचार होगा.उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के एक मंत्री भाजपा में शामिल हुए हैं. इस माह तृणमूल के कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे. ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोग अब तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं करते हैं. तृणमूल ने मतुआ संप्रदाय के लिए कई वादे किये थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस में अब अच्छे लोग नहीं रह सकते हैं. वहां अपनी बात नहीं रखी जा सकती है. पार्टी में अंतरद्वंद्व के कारण कोई काम नहीं कर पाता है. वह मंत्री के रूप में काम नहीं कर पा रहे थे. यह पूछे जाने पर क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, ममता से उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन ममता में दंभ है. वह बात नहीं करती हैं. वह नीति विरोधी भी काम करती हैं. अपने भाई दिवंगत कपिलकृष्ण ठाकुर के संबंध में टिप्पणी करते हुए ठाकुर ने कहा कि उन्हें तृणमूल ने जबरदस्ती राजनीति में लायी थी. उनकी मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी. उनकी मृत्यु की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कोलकाता. भाजपा में शामिल होने के साथ ही मंजुल कृष्ण ठाकुर के पुत्र सुब्रत ठाकुर को भाजपा ने बनगांव लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की है. भाजपा चुनाव कमेटी ने केंद्रीय नेतृत्व यह सिफारिश की है. उधर, तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव के दिवंगत सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर की पत्नी ममता बाला ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. इससे बनगांव में मतुआ परिवार के बीच चुनावी लड़ाई होने की संभावना है. मंजुल कृष्ण ठाकुरपूर्व सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर के भाई हैं. 13 फरवरी को बनगांव लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. माकपा ने पूर्व मंत्री देवेश दास को उम्मीदवार बनाने की मंशा जतायी है.
दिल्ली में शामिल हुईं किरण बेदी
नयी दिल्ली: टीम अन्ना की महत्वपूर्ण सदस्य रहीं देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गयीं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह दिल्ली विधानसभा का आगामी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा. यहां भाजपा मुख्यालय में शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और हर्षवर्धन की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए बेदी ने कहा कि उनके पास 40 साल का प्रशासनिक अनुभव है. वह इस अनुभव को दिल्ली को भेंट करने आयी हैं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बेदी को दिल्ली का मुख्यमंत्री पद का पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने के सवालों पर कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी. शाह ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता सीएम बनने की क्षमता रखते हैं और किरण भी अब भाजपा की कार्यकर्ता हैं. भाजपा के इस कदम को सात फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्ववाली आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने के रूप में देखा जा रहा है. बेदी और केजरीवाल दोनों ही अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की ‘टीम’ के प्रमुख चेहरे रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या बेदी को केजरीवाल की टक्कर में लाया गया है, भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘किसी की टक्कर में उन्हें नहीं लाया गया है, न वह किसी की टक्कर में आयी हैं. वह भाजपा के एजेंडे को जान कर, अव्यवस्था दूर करने और जनता को अच्छा प्रशासन देने के लिए पार्टी में आयी हैं.’ उन्होंने कहा कि बेदी के आने से दिल्ली भाजपा को बहुत मजबूती मिलेगी. इससे दिल्ली के चुनाव में जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए बेदी के रूप में एक अच्छा साझीदार मिलेगा और आनेवाले दिनों में नयी सरकार बनने में उनका रचनात्मक योगदान बहुत काम आयेगा’
उधर, बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के कसीदे काढ़ते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक नेतृत्व के कारण भाजपा में आयी हूं. अपनी नेतृत्व क्षमता से वह करोड़ों को बदल चुके हैं और मेरे जैसे को बदला है. उनके नेतृत्व ने देश में निराशा को समाप्त करके आशा के माहौल को बहाल किया है.’
‘‘मैं दिल्ली को अब पूरा समय दूंगी. दिल्ली को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है. दिल्ली में बहुत-सी बुराइयां हैं. मुङो अनुभव है. मुङो काम करना और काम करवाना आता है. हम दिल्ली को हिंदुस्तान का दिल बनायेंगे. अब मैं ‘मिशन मोड’ में हूं और अपनी पूरी ऊर्जा देश को समर्पित करूंगी. भाजपा ने मुङो इसका अवसर दिया है, इसके लिए पार्टी का धन्यवाद.
किरण बेदी, पूर्व आइपीएस अधिकारी