कोलकाता: सीबीआइ हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद शुक्रवार को मदन मित्रा को फिर से अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. शुक्रवार को इसके लिए अदालत परिसर में सुरक्षा कड़ी की गयी है. मंगलवार की तरह शुक्रवार को भी कोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक मदन मित्रा से गुरुवार को भी समय-समय पर पूछताछ हुई. इस दिन मदन मित्रा के व्याइस सैंपल भी लिये गये, जिसके बाद देर शाम को उन्हें फिर से सॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में भेजा गया. सीबीआइ अधिकारी बताते हैं कि शुक्रवार सुबह मदन मित्रा को सीबीआइ दफ्तर फिर से लाकर पूछताछ की जायेगी. अधिकारियों का कहना है कि अभी भी मंत्री से पूछताछ की जरूरत है. इसके लिए पांच दिन के लिए उन्हें फिर से हिरासत में लेने की सीबीआइ अदालत में शुक्रवार को आवेदन करेगी.