कोलकाता: सारधा मामले की जांच में सीबीआइ के सवालों का जवाब देने राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा शुक्रवार को सीबीआइ के दफ्तर में हाजिर होंगे. गुरुवार को मदन मित्रा ने संवाददाताओं को फिर से एक बार इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सारधा कांड की जांच में वह सीबीआइ को हर संभव मदद करेंगे. वहीं सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 11 बजे परिवहन मंत्री को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होना है. इसके लिए सीबीआइ दफ्तर में भी सवाल पूछने को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है.
ज्ञात हो कि सारधा मामले की जांच के सिलसिले में मदन मित्रा को सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया था. जवाब में मदन मित्रा ने गुरुवार को सीबीआइ दफ्तर जाने की जानकारी अधिकारियों को दी थी. लेकिन मंगलवार शाम को फिर से परिवहन मंत्री ने सीबीआइ दफ्तर के लैंड लाइन फोन कर अधिकारियो के सामने एक दिन बाद गुरुवार को बदले शुक्रवार को सीबीआइ दफ्तर पहुंचने का आवेदन किया. सीबीआइ ने परिवहन मंत्री के आग्रह को स्वीकार कर लिया.