12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के दो एमएमआइसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

हावड़ा. एक करोड़ रुपये घूस मांगने का आरोप झेल रहे नगर निगम के दो मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) वाणी सिंह राय व विभाष हाजरा के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने 23 नवंबर को दोनों एमएमआइसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता मनोरंजन बानिक भट्टाचार्य […]

हावड़ा. एक करोड़ रुपये घूस मांगने का आरोप झेल रहे नगर निगम के दो मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) वाणी सिंह राय व विभाष हाजरा के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने 23 नवंबर को दोनों एमएमआइसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता मनोरंजन बानिक भट्टाचार्य ने बताया कि अगस्त में उक्त मामला सामने आने के बाद वाणी सिंह राय ने उनके खिलाफ पांच करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया था. इसके बाद उन्होंने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जांच में पाया गया कि पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को बचाते हुए उनके खिलाफ कोई एफआइर ही दर्ज नहीं की थी. इस पर कोर्ट ने पुलिस को छह हफ्ते के भीतर दोनों एमएमआइसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) निशात परवेज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दो एमएमआइसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आइपीसी की धारा 387 /506 के तहत दोनों मामले दर्ज हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इसी 15 अगस्त को पीडि़त मनोरंजन बानिक भट्टाचार्य ने वाणी सिंह राय व विभाष हाजरा पर उत्तर हावड़ा स्थित एक निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था. मामला सामने आने के बाद दोनों एमएमआइसी के पर कतरे गये. वाणी सिंह राय के हाथ से भवन व विभाष हाजरा से रोड विभाग छीन लिया गया. इस बाबत आरोपी एमएमआइस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel