13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवद्वीप में 19 वर्षीय युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप

भाजपा महिला मोर्चा ने सत्तारूढ़ दल से जुड़ाव का लगाया आरोप, मेडिकल जांच को लेकर भी विवाद

भाजपा महिला मोर्चा ने सत्तारूढ़ दल से जुड़ाव का लगाया आरोप, मेडिकल जांच को लेकर भी विवाद कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप में 19 वर्षीय युवती से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. घटना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने स्थानीय पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. नवद्वीप दक्षिण भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मुनमुन मल्लिक ने बताया कि गत दो अप्रैल को नवद्वीप कोर्टपाड़ा इलाके के वार्ड नंबर 16 में युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता जब नवद्वीप पुलिस स्टेशन पहुंची, तो उसके अनुसार पुलिस ने सामूहिक बलात्कार की जगह सिर्फ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. भाजपा नेता का आरोप है कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी के करीबी हैं, और इसी कारण पुलिस ने गंभीर आरोपों को हल्का कर मामला दबाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की. युवती ने पूरी घटना विस्तार से बतायी. इसके बाद पीड़िता को प्रतापनगर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. भाजपा का आरोप है कि अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं थी और पुरुष डॉक्टर से जांच कराने को कहा गया, जिसे पीड़िता ने अस्वीकार कर दिया. बाद में उसे शक्तिनगर स्थानांतरित किया गया. भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट के जरिये तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि आरोपी सीधे तौर पर सत्तारूढ़ दल से जुड़े हैं. स्थानीय निवासियों ने भी आरोपियों पर जुए और अन्य असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel