कोलकाता : सोने की तस्करी की कोशिश में एक महिला को गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. महिला ने अपने शरीर के अंदर सोना छिपा रखा था. एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की है.
पकड़ीगई महिला का नाम परवीन सुल्ताना अब्दुल रशीद है. गुरुवार को महिला को सोने की तस्करी करने के आरोप में पकड़कर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया.
बैंकॉक से आयी महिला ने प्राइवेट पार्ट के भीतर एक प्लास्टिक के पैकेट में सोने का 500 ग्राम पाउडर छिपाया हुआ था। महिला ने प्राइवेट पार्ट को सैनिटरी पैड से ढका हुआ था.
आपको बता दें कि सोने की तस्करी का यह तरीका नया नहीं है. कुछ साल पहले अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर एक महिला इसी तरीके से कोकीन (ड्रग्स) छिपाकर ले जाती हुई पकड़ी गई थी.