12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘संस्कृति सौरभ सम्मान’ से कल सम्मानित होंगे पंडित जसराज

राज्यपाल जगदीप धनखड़ करेंगे सम्मानित जीडी बिरला सभागार में सम्मान समारोह का होगा आयोजन कोलकाता : सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था संस्कृति सौरभ बुधवार को पद्मविभूषण से अलंकृत संगीत मार्तंड पंडित जसराज को ‘संस्कृति सौरभ सम्मान’ से सम्मानित करेगा. जीडी बिरला सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पंडित जी को सम्मान प्रदान करेंगे. इस […]

राज्यपाल जगदीप धनखड़ करेंगे सम्मानित

जीडी बिरला सभागार में सम्मान समारोह का होगा आयोजन

कोलकाता : सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था संस्कृति सौरभ बुधवार को पद्मविभूषण से अलंकृत संगीत मार्तंड पंडित जसराज को ‘संस्कृति सौरभ सम्मान’ से सम्मानित करेगा.

जीडी बिरला सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पंडित जी को सम्मान प्रदान करेंगे. इस अवसर पर पंडित जसराज के शिष्य सप्तऋषि चक्रवर्ती गायन करेंगे. उनके साथ सुदीप्तो चटर्जी हारमोनियम पर तथा आदित्य नारायण बनर्जी तबला पर संगत करेंगे.

संस्कृति सौरभ के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद शाह ने प्रभात खबर को बताया कि संस्कृति सौरभ सम्मान के तहत एक लाख रुपये की सम्मान राशि, शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. सर्वप्रथम 2018 में मशहूर शायर शीन काफ निजाम तथा 2019 में कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज को यह सम्मान प्रदान किया गया था. इस वर्ष पंडित जसराज को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा.

श्री शाह ने बताया कि संस्कृति सौरभ एक साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था है, जो फरवरी, 2015 से कार्य कर रही है. पांच वर्षों के दौरान संस्था ने लगभग 40 कार्यक्रम किये हैं. इनमें मुशायरा, कवि सम्मेलन, गीत, संगीत, लोकगीत, शास्त्रीय संगीत, कविता व काव्य गोष्ठी के अतिरिक्त विभिन्न तरह के साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

2015 में उनके साथ-साथ संस्था के उपाध्यक्ष राममोहन लाखोटिया, उपाध्यक्ष नथमल नेवटिया, सचिव राजीव माहेश्वरी, महेंद्र चंद्र शाह, विजय कुमार कानोड़िया, विनोद कुमार गुप्ता, चित्रा नेवटिया तथा अजय अग्रवाल ने संस्था का गठन किया था. संस्कृति सौरभ से महानगर के 11 विशिष्ट उद्योगपति संस्थापक संरक्षक के रूप में जुड़े हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel