कोलकाता : केंद्र सरकार का देश के मुख्य ऐतिहासिक स्थलों के नवनिर्माण लक्ष्य के तहत कोलकाता के ऐतिहासिक स्थलों बेलबेडियर बिल्डिंग, करेंसी बिल्डिंग, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल व मेटकॉफ हॉल को नवनिर्मित किया गया, जिसका उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
ये बातें डीएमसीएस के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विक्टोरिया हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि करेंसी बिल्डिंग का चुनाव एक चुनौती भरा निर्णय था, लेकिन यह स्थल प्रधानमंत्री की मेजबानी के लिए बेहतर है. यहां कार्यों को लाइव देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक मंत्रालय व कोलकाता पोर्ट के सम्मिलित प्रयास से पोर्ट के एक ऐतिहासिक स्थल नवनिर्माण कर उसे विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जो गिरमिटिया लोगों के स्थल जुड़ा है.