Advertisement
मालदा में अागजनी की होगी सीआइडी जांच
दक्षिण मालदा के सुजापुर में बुधवार को हड़ताल के दौरान भड़के थे लोग प्रदर्शनकारियों के पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल, 10 गाड़ियों में लगायी थी आग कोलकाता/मालदा : दक्षिण मालदा के सुजापुर में बुधवार को हुई हिंसा, अगजनी व तोड़फोड़ के मामले की जांच राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम करेगी. राज्य सरकार की तरफ […]
दक्षिण मालदा के सुजापुर में बुधवार को हड़ताल के दौरान भड़के थे लोग
प्रदर्शनकारियों के पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल, 10 गाड़ियों में लगायी थी आग
कोलकाता/मालदा : दक्षिण मालदा के सुजापुर में बुधवार को हुई हिंसा, अगजनी व तोड़फोड़ के मामले की जांच राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम करेगी. राज्य सरकार की तरफ से इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच का भार सीआइडी को सौंपा गया है. सीआइडी की तरफ से भी जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस की तरफ से अबतक इस मामले में सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम लोग मालदा के सुजापुर में बुधवार की हिंसा के मामले की जांच हमारे अधिकारी शुरू करेंगे. इस घटना से जुड़े पुलिस थाने और जिला पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. हमने उनसे पूरे मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है.
ज्ञात हो कि बुधवार को सौ से अधिक लोगों ने मालदा जिले में कालीचक के सुजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर जमा होकर यातायात बाधित किया था.
पुलिस ने जब बंद में शामिल लोगों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने की कोशिश की तब उपद्रवियों ने एक बस में तोड़फोड़ की और पुलिस वाहन पर ईंटों से हमला किया, जिसके बाद इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. इस मामले में पुलिस वाहन समेत 10 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में 10 से ज्यादा आम लोगों के साथ पांच से ज्यादा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी जख्मी हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement