कैबिनेट ने दी मंजूरी
Advertisement
तीन डेंटल कॉलेजों के 32 नये पदों पर होंगी नियुक्तियां
कैबिनेट ने दी मंजूरी कोलकाता : राज्य के एमबीबीएस मेडिकल कॉलेजों में राज्य सरकार की ओर से मरीजों की सहूलियत के लिए बेडों की संख्या बढ़ायी गयी है. नये विभाग चालू किये गये हैं. इसके अलावा नयी योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है. इसी कड़ी में अब राज्य के तीन सरकारी डेंटल कॉलेजों में […]
कोलकाता : राज्य के एमबीबीएस मेडिकल कॉलेजों में राज्य सरकार की ओर से मरीजों की सहूलियत के लिए बेडों की संख्या बढ़ायी गयी है. नये विभाग चालू किये गये हैं. इसके अलावा नयी योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है. इसी कड़ी में अब राज्य के तीन सरकारी डेंटल कॉलेजों में भी मरीजों की बेहतर चिकित्सा व सही देखभाल के लिए 32 नये पद सृजित किये गये हैं.
इनमें डेंटल हाइजिनिस्ट के 13 व डेंटल तकनीशियनों की क्षेत्र में 19 पद शामिल हैं. ज्ञात हो कि अधिकतर लोग सही तरीके से दांतों की देखभाल नहीं कर पाते हैं. दांत की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं और वे नहीं जानते कि अपने दांतों की देखभाल कैसे करें.
मौखिक स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के तीन डेंटल कॉलेजों में डेंटल हाइजिनिस्ट के 13 नये पदों को सृजित करने निर्णय लिया है. जबकि आर्टिफिशियल दांत व क्राउंन आदि तैयार करने का कार्य डेंटल तकनीशियन करते हैं.
ज्ञात हो कि अब तक डेंटल मेडिल कॉलेजों में क्राउन व आर्टिफिशियल दांत किसी निजी लैब में बनवाये जाते थे, लेकिन डेंटल तकनीशियनों के पद पर नियुक्ति के बाद अब मेडिकल कॉलेजों के लैब में ही इस कार्य को कर लिया जायेगा. डेंटल हाइजिनिस्ट दांतों की स्केलिंग के साथ मरीजों को जागरूक भी करेंगे कि वे अपने दातों को स्वस्थ रखने के लिए ब्रश कैसे करें, क्योंकि देखभाल की कमी के कारण मरीजों को अक्सर मसूड़ों में सूजन और दांतों में संक्रमण की शिकायत होती है.
यदि संक्रमण का समय पर इलाज नहीं किया गया, तो यह शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है. ऐसे कई विषयों के बारे में हाइजिनिस्ट मरीजों को जागरूक करेंगे. ज्ञात हो कि उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के इन निर्णय पर डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ राजू विश्वास ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी काे धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement