15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAA पर सभी विपक्षी दलों के मुख्‍यमंत्रियों व नेताओं को एकजुट करने में जुटीं ममता बनर्जी

कोलकाता : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाख आंदोलन को गति देने के लिए ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों के मुख्‍यमंत्रियों और वरिष्‍ठ नेताओं को पत्र लिखकर एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया है. ममता ने कहा है कि मैं आप सबसे अपील करती हूं कि इस समय हम सब मिलकर काम करें. विपक्षी […]

कोलकाता : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाख आंदोलन को गति देने के लिए ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों के मुख्‍यमंत्रियों और वरिष्‍ठ नेताओं को पत्र लिखकर एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया है. ममता ने कहा है कि मैं आप सबसे अपील करती हूं कि इस समय हम सब मिलकर काम करें.

विपक्षी दल के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने कहा, ‘प्रदर्शन करने और अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए हम बैठक करें और योजना बनाएं.’ गौरतलब है कि ममता लगातार सीएए का विरोध कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि उनके रहते बंगाल में इसे लागू नहीं होने दिया जायेगा.

जबकि भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को शरण देने के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं. वह लोगों को इस कानून के खिलाफ भड़का रही हैं और लोगों के बीच इसे गलत ढंग से पेश कर रही हैं. भाजपा का आरोप है कि ममता यह सब अपनेवोट बैंक के लिए कर रही हैं. बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के रूप में उनका एक बड़ा वोटबैंक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें