12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमानमय हो गया लिलुआ अंचल

हावड़ा : हावड़ा शहर का लिलुआ अंचल हनुमानमय हो गया. यहां पर धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था श्री हनुमान भक्त मंडल के 33वें वार्षिकोत्सव पर सजी श्री हनुमान प्रभु की मनभावन झांकी के दर्शन, अखंड ज्योति लेने व भजनों के श्रवण हेतु कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ज्योति प्रज्जवलन […]

हावड़ा : हावड़ा शहर का लिलुआ अंचल हनुमानमय हो गया. यहां पर धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था श्री हनुमान भक्त मंडल के 33वें वार्षिकोत्सव पर सजी श्री हनुमान प्रभु की मनभावन झांकी के दर्शन, अखंड ज्योति लेने व भजनों के श्रवण हेतु कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

ज्योति प्रज्जवलन के साथ मंडल भवन में इस महोत्सव का शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित सामूहिक सुंदरकांड पाठ में श्री सीताराम सत्संग समिति, कोलकाता के साथ सैकड़ों भक्तों ने सस्वर पाठ किया. इस अवसर पर राज्य के खेल व युवा मामलों के राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी दरबार में हाजरी लगायी व कुछ समय पाठ में भी उपस्थिति दर्ज करायी.
मंडल के अध्यक्ष बनारसी दास अग्रवाल ने मंत्री श्री शुक्ला को मंडल का दुपट्टा व माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके अलावा भी अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. मंडल के अध्यक्ष बनारसी दास अग्रवाल ने बताया कि मंडल द्वारा निरंतर विविध सेवाकार्य संचालित होते रहते हैं और मंडल का विशाल भवन तो मांगलिक-सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के लिए विशेष अहमियत रखता है.
महोत्सव का अन्यतम आकर्षण रहा मंडल के शुभचिंतकों व दाताओं द्वारा श्री हनुमान प्रभु को लगाया गया सवामनी का प्रसाद, जिसे भंडारे के रूप में सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया. मंडल परिवार के सदस्यों ने भजनों के माध्यम से भजनामृत वर्षा की शुरुआत की. तत्पश्चात अनेक भजन गायकों, भजन मंडलियों ने पूरे दिन भजनों के माध्यम से श्री हनुमान प्रभु को रिझाया. देर रात आरती व प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel