27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा : राज्यपाल

हावड़ा : शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. इंसान एक रात में अमीर बन सकता है. अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में किस्मत साथ देने से इंसान करोड़पति बन जाता है, लेकिन शिक्षा खून पसीने से मिलती है. दुनिया में वही देश आगे बढ़ा है, जहां शिक्षा का महत्व है. शनिवार शाम लिलुआ […]

हावड़ा : शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. इंसान एक रात में अमीर बन सकता है. अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में किस्मत साथ देने से इंसान करोड़पति बन जाता है, लेकिन शिक्षा खून पसीने से मिलती है. दुनिया में वही देश आगे बढ़ा है, जहां शिक्षा का महत्व है.

शनिवार शाम लिलुआ स्थित अग्रसेन कॉलेज के 16वां स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान मंदिर की तरह है. ये मंदिर देश का भविष्य बनाते हैं. हम सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए.

राज्यपाल ने बताया कि शिक्षा से संस्कार मिलता है. इस मौके पर उन्होंने कविता पाठ भी किया. स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल ने कॉलेज के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

इस मौके पर प्रतिविंब नामक एक पत्रिका का विमोचन उन्होंने किया. राज्यपाल ने मंच पर उपस्थित कॉलेज के चेयरमैन महावीर प्रसाद सराफ की तारीफ करते हुए कहा कि इस कॉलेज की शुरूआत दो बच्चों के साथ हुई थी. अब छात्र-छात्राओं की संख्या 1650 हो गयी है. निश्चित तौर पर श्री सराफ इसके लिए बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर पत्नी सुदेश धनखड़ भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें