सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण इलाके की नियमित सफाई नहीं हो रही
Advertisement
कुर्सी की लड़ाई ने मुसीबत बढ़ायी
सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण इलाके की नियमित सफाई नहीं हो रही कई योजनाएं और बुनियादी सुविधाएं भी प्रभावित हो रहीं कोलकाता : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही उत्तर 24 परगना का बैरकपुर संसदीय क्षेत्र दबदबा व राजनीतिक लड़ाई के लिए चर्चा में रहा. बैरकपुर संसदीय सीट पर गेरुआ रंग […]
कई योजनाएं और बुनियादी सुविधाएं भी प्रभावित हो रहीं
कोलकाता : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही उत्तर 24 परगना का बैरकपुर संसदीय क्षेत्र दबदबा व राजनीतिक लड़ाई के लिए चर्चा में रहा. बैरकपुर संसदीय सीट पर गेरुआ रंग चढ़ने के बाद से भाटपाड़ा नगरपालिका भी भाजपा के कब्जे में आयी, लेकिन तब से लेकर शुरू राजनीति लड़ाई के कारण आज तक वहां की जनता परेशानियों में जिंदगी गुजार रही है.
भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच कुर्सी की लड़ाई में वहां की आम जनता पिस रही है और इसके कारण भाटपाड़ा नगरपालिका इलाके में हर गली-मुहल्ले में गंदगी पसरी हुई है. सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण इलाके की नियमित सफाई नहीं हो रही है.
पिछले चार माह से उनका वेतन बकाया है. नगरपालिका दावा करती है कि राज्य सरकार यहां भाजपा का बोर्ड बनने के बाद से ही रुपये देना बंद कर दी है, जिस कारण वह सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है. नतीजतन सफाई नहीं हो रही है. साथ ही कई योजनाएं और बुनियादी सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं.
भाटपाड़ा नगरपालिका अंतर्गत लगभग पांच लाख से अधिक आबादी है. नगरपालिका में स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों की संख्या करीब साढ़े तीन हजार है. राजनीतिक लड़ाई के कारण विभिन्न इलाके के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हो रहे हैं. इलाके में जगह-जगह गंदगी का अंबार, निरंतर सफाई नहीं होने से मलेरिया-डेंगू का खतरा, फंड के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना, जैसी कई तरह की समस्याएं हैं.
नाक बंद कर गुजरने को लोग विवश
भाटपाड़ा के आठ नंबर वार्ड के कांकीनाड़ा स्टेशन से निकलते ही एक नंबर गली के शुरू से लेकर अंतिम छोर तक कूड़े-कचरे का अंबार है. राह से गुजरने पर भी लोगों को दिक्कतें होती हैं. कई बार दुर्गंध के कारण लोगों को नाक भी बंद करने जाना पड़ता है. वार्ड नंबर नौ के कांकीनाड़ा पांच नंबर साइटिंग में गंदगी कुछ इस कदर है कि लोगों को डेंगू और मलेरिया का खतरा है.
बिना नाक बंद किये लोग गुजरते तक नहीं हैं. वार्ड 11 के 11 नंबर गली का हाल भी कुछ ऐसा ही है. कूड़े की ढेर के पास से होकर लोगों को आना-जाना पड़ता है. कूड़े ढोनेवाले वाहन क्षतिग्रस्त पड़े हैं. चारों तरफ कचरा फैला हुआ है. 13 नंबर वार्ड के 12 नंबर गली और 14 नंबर वार्ड का भी हाल है. 35 वार्ड का इलाका भी बदहाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement