पोस्ता बाजार में प्याज का थोक मूल्य 125 रुपये किलो तक पहुंचा
Advertisement
बंगाल ने मिश्र को दिया 800 टन प्याज का ऑर्डर
पोस्ता बाजार में प्याज का थोक मूल्य 125 रुपये किलो तक पहुंचा खुदरा में मूल्य लगभग 150 रुपये प्रति किलो हुआ कोलकाता : राज्य सरकार ने मिस्र से 800 टन प्याज के आयात के लिये नेफेड को आदेश दिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि उसे यह खेप दिसंबर अंत तक मिल जानी चाहिये […]
खुदरा में मूल्य लगभग 150 रुपये प्रति किलो हुआ
कोलकाता : राज्य सरकार ने मिस्र से 800 टन प्याज के आयात के लिये नेफेड को आदेश दिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि उसे यह खेप दिसंबर अंत तक मिल जानी चाहिये ताकि राज्य में प्याज की उचित दाम पर आपूर्ति की जा सके. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
राज्य सरकार ने प्याज आयात का यह ऑर्डर मुंबई बंदरगाह तक पहुंचा कर 55 रुपये किलो के भाव पर दिया है. यह ऑर्डर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के जरिये मंगाया जा रहा है और उसी को इसका वितरण करने को कहा गया है.
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने कुल 800 टन प्याज के आयात का ऑर्डर दिया है जिसमें से 200 टन प्रति सप्ताह के हिसाब से खेप दिसंबर माह में ही आ जायेगी. मुंबई बंदरगाह पर आ कर इसकी लागत 55 रुपये किलो पड़ेगी और वहां से कोलकाता पहुंचते पहुंचते यह प्याज 65 रुपये किलो तक पड़ जायेगा.’
प्याज का आयात मिस्र से किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक नासिक थोक बाजार में बढ़िया किस्म के प्याज का दाम 5,400 रुपये प्रति 40 किलो तक पहुंच जाने की रिपोर्ट मिलने पर पोस्ता थोक मंडी में बुधवार को दाम 125 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. इससे यह संकेत मिलता है कि सबसे अच्छे किस्म का प्याज खुदरा बाजार में धीरे-धीरे 150 रुपये किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है.
राज्य सरकार की एजेंसियां हालांकि स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. राज्य सरकार ने प्याज की तंगी की स्थिति के लिये केंद्र पर दोष मढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement