विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आतंक फैलाने का आरोप
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन के संतोषपुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता पाया गया. उसका नाम वर्षा हांसदा (24) है. भाजपा का दावा है कि यह आदिवासी समुदाय का सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता था, जिसकी बेरहमी से हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया.
आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने इस कार्यकर्ता की हत्या की है. घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने सड़क जाम करके अपना रोष जताया. पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने के बाद भाजपा समर्थकों ने इलाके मे सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में आतंक फैलाने का आरोप लगाया. मृतक की पत्नी अंजली हांसदा के अनुसार गुरुवार की रात वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना कर घर लौटा था.
उसके बाद वह सो गया था. गौरतलब है कि मंगलवार को इलाके में तृणमूल-भाजपा में संघर्ष हुई थी. दोनों ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले में वर्षा का भी नाम था. इलाके के भाजपा नेता गौरीशंकर अधिकारी का कहना है कि मंगलवार की घटना के बाद से ही तृणमूल समर्थक लगातार वर्षा को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
तृणमूल समर्थकों ने ही उसकी हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया है. वहीं, तृणमूल नेता कालीपद सामंत का कहना है कि मौत के पीछे किसी भी तृणमूल समर्थक का हाथ नहीं है. पारिवारिक अशांति के कारण उसकी मौत हो हुई है. राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा तृणमूल कांग्रेस को बदनाम कर रही है.
