हावड़ा : बेगूसराय से कोलकाता पहुंचे एक होटल मालिक रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. लापता वृद्ध का नाम श्याम नंदन सिंह (68) है. वह बेगूसराय जिले के हाथीदह थाना अंतर्गत रामदिरी गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय थाने के अलावा हावड़ा जीआरपी में भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
खबर लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, संपत्ति विवाद को लेकर वह तनाव में थे. 29 अक्तूबर की शाम उन्होंने अपने चालक से हाथीदह रेलवे स्टेशन तक छोड़ने को कहा और उसने कार से उन्हें स्टेशन तक छोड़ दिया. दूसरे दिन वह वहां से कोलकाता स्टेशन पहुंचे. कोलकाता आने के बाद उनका फोन ऑन था, लेकिन फिर 30 अक्तूबर की दोपहर से उनका फोन बंद हो है. परिवार के लोग उन्हें खोजने के लिए कोलकाता पहुंचे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार, हावड़ा जीआरपी में शिकायत दर्ज कर परिजन बेगूसराय लौट गये हैं.