भैया दूज पर मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
Advertisement
आतिशबाजी में मृत बच्चों के परिजनों को मिलेगा दो-दो लाख का मुआवजा
भैया दूज पर मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा दिवाली के दिन आतिशबाजी के दौरान अनार बम फटने से पांच वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हुई थी कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने दीपावली और कालीपूजा के दौरान आतिशबाजी सहित अन्य दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए सहयोग का हाथ […]
दिवाली के दिन आतिशबाजी के दौरान अनार बम फटने से पांच वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हुई थी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने दीपावली और कालीपूजा के दौरान आतिशबाजी सहित अन्य दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए सहयोग का हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भैया दूज के अवसर पर मृतकों के निकटवर्ती परिजन को दो-दो लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है.
दीपावली के दिन कोलकाता में आतिशबाजी के दौरान अनार बम के फटने से पांच वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को फोन कर मामले में त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में पटाखा बनानेवाले तथा उसे बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मृतक पांच वर्षीय आदी दास और दीप कुमार कोले के निकटवर्ती परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिये जायेंगे. हाथी के हमले से मारे गये लोगों के परिजन को भी सरकार मुआवजा दे रही है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गयी है. भाई दूज के दिन सुबह बासंती हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये चार लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement