कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर विधान भवन में कांग्रेस के जिला स्तर के प्रभारियों की हुई दो दिवसीय कार्यशाला में स्थानीय स्तर पर वामपंथी विचारधारा के लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने की सहमति हुई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के पर्यवेक्षकों के कामकाज का लेखा-जोखा रखते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने इस बात पर खुशी जतायी कि जमीनी स्तर पर लोग अब कांग्रेस व वाममोर्चा के बीच गठबंधन की जरूरत को महसूस करते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व को जल्द पहल करने की बात कही है.
Advertisement
जिला स्तर पर वामो समर्थकों से संपर्क साधेंगे कांग्रेसी
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर विधान भवन में कांग्रेस के जिला स्तर के प्रभारियों की हुई दो दिवसीय कार्यशाला में स्थानीय स्तर पर वामपंथी विचारधारा के लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने की सहमति हुई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के पर्यवेक्षकों के कामकाज का लेखा-जोखा रखते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा […]
बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि अगर नगर निगम के चुनाव के पहले गठबंधन की औपचारिक घोषणा हो जाती है, तो प्रचार करने में काफी मदद मिलेगी. बैठक में कई जिला प्रभारियों के कामकाज पर असंतोष जताते हुए सोमेन मित्रा ने कहा कि पार्टी के साथ वाममोर्चा के नेताओं की बातचीत चल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. इसके लिए सारी प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है. जैसे ही वाममोर्चा के नेता पहल करेंगे, बैठक होगी और साथ चलने की घोषणा कर दी जायेगी.
हालांकि उसके पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अभी से ही जमीनी स्तर पर वाममोर्चा के लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. बेहतर तालमेल रहेगा, तो आंदोलन का जब एलान होगा, तो कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों संगठन के लोग बगैर किसी मतभेद के एक साथ आंदोलन कर पायेंगे. इसके लिए सोमेन मित्रा ने कांग्रेस के जमीनी स्तर के नेताओं को अभी से ही मैदान में उतरने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement