कोलकाता : नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी आगामी 22 अक्तूबर को महानगर आ रहे हैं. अगले दिन वह अपने परिवार के साथ समय बितायेंगे. अभिजीत के भाई अनिरुद्ध से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी शुक्रवार को ही अभिजीत भारत आ रहे हैं.
दिल्ली में पुस्तक लोकार्पण के एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. इसके बाद कुछ अन्य व्यक्तिगत कार्यों के बाद आगामी 22 अक्तूबर को वह कोलकाता आयेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिजीत के पुराने स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल की ओर से एक बधाई संदेश उन्हें दिया जायेगा. इसमें स्कूल के 12 हजार विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं के हस्ताक्षर होंगे.
स्कूल की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक उक्त कार्यक्रम में अमर्त्य सेन भी मौजूद रहेंगे.