कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने शनिवार से मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है. 1978 बैच के एक विशेष श्रेणी रेलवे अपरेंटिस (एससीआरए) के अधिकारी श्री शर्मा ने रेलवे के विभिन्न पदों पर काम किया है.
Advertisement
सुनीत शर्मा को मिला मेट्रो का अतिरिक्त प्रभार
कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने शनिवार से मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है. 1978 बैच के एक विशेष श्रेणी रेलवे अपरेंटिस (एससीआरए) के अधिकारी श्री शर्मा ने रेलवे के विभिन्न पदों पर काम किया है. मेट्रो रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार श्री शर्मा को भारतीय रेलवे में […]
मेट्रो रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार श्री शर्मा को भारतीय रेलवे में 34 वर्षों का अनुभव है. उन्हें भारतीय रेलवे में नये बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रक्रिया के सरलीकरण सहित विभिन्न प्रशासनिक सुधारों को शुरू करने के लिए जाना जाता है. रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ-साथ ऊर्जा और पर्यावरण के संरक्षण में उनका बड़ा योगदान है.
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (वाराणसी) में काम करते हुए उन्होंने भारतीय रेलवे के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डीजल इंजनों के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के रूपांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. श्री शर्मा मंडल रेल प्रबंधक, पुणे, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (गुड्स), मुख्य यांत्रिक अभियंता (योजना) के अलावा प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता के पद पर काम कर चुके हैं. श्री शर्मा ने आधुनिक कोच फैक्टरी, रायबरेली में महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement