कोलकाता : भूमंडलीकरण के इस दौर में जहां अंग्रेजी भाषा का प्रचलन बढ़ रहा है, वहीं राज्य के सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त बांग्ला मीडियम स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होने से उन स्कूलों को बंद करने की नाैबत आ गयी है.
Advertisement
कुछ बांग्ला मीडियम स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम में बदला जायेगा
कोलकाता : भूमंडलीकरण के इस दौर में जहां अंग्रेजी भाषा का प्रचलन बढ़ रहा है, वहीं राज्य के सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त बांग्ला मीडियम स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होने से उन स्कूलों को बंद करने की नाैबत आ गयी है. जिन बांग्ला मीडियम स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, […]
जिन बांग्ला मीडियम स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, उनको ‘सिक स्कूल’ की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे लगभग 100 स्कूलों को बांग्ला से इंग्लिश मीडियम में कनवर्ट किया जायेगा. इसके लिए एक रूपरेखा तैयार की गयी है. यह जानकारी पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने दी है.
उनका कहना है कि बांग्ला मीडियम स्कूलों की तरफ अब कई परिवारों का रूझान घट रहा है, जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे भी अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं. इनमें जो स्कूल काफी पुराने हैं, उनकी ऐतिहासिक गरिमा को देखते हुए उनको पूरी तरह बंद नहीं करके अंग्रेजी मीडियम में कनवर्ट किया जायेगा. यह प्रक्रिया जनवरी से शुरू होगी. प्रथम चरण में कम छात्रों वाले प्राथमकि विद्यालयों को कनवर्ट किया जायेगा.
जिन स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बिल्कुल खराब है या जहां 20 से भी कम छात्र हैं, उनको बंद किया जायेगा. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गयी है. इस विषय में बंगीय शिक्षा-ओ शिक्षा कर्मी समिति के सह सचिव सपन मंडल का कहना है कि एक समय था, जब ब्रह्मो ब्वाॅयज स्कूल व ओरिएंटल सेमिनरी स्कूलों में छात्र सबसे अधिक दाखिला लेते थे.
इन स्कूलों की गिनती महानगर के टॉप स्कूलों में होती थी. इन स्कूलों में अब बहुत कम छात्र रह गये हैं. कुछ माध्यमिक स्कूलों को भी चिन्हित किया गया है. कोलकाता नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे कुछ प्राथमिक स्कूलों में भी इसी तरह की समस्या है. वहां भी बच्चों की संख्या काफी कम है.
चोरी के सामान के साथ युवक गिरफ्तार
कोलकाता. जेबखर्च के लिए रुपये नहीं मिलने के कारण एक युवक ने इलाके के घरों में चोरी करना शुरू कर दिया. घटना बेनियापुकुर इलाके के तिलजला रोड की है. पकड़े गये युवक का नाम मोहम्मद इरफान उर्फ बॉबी है. उसके पास से चोरी के सामान जब्त कर लिये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिलजला रोड की रहनेवाली कल्पना राय (42) ने पुलिस को बताया कि उसके घर से बुधवार की रात को चार सोने की चुड़ियां, मोबाइल फोन व कुछ नकदी चोरी हो गयी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ दिनों से इलाके में मोहम्मद इरफान नामक एक युवक छोटी-मोटी चोरियां कर रहा है. हो सकता है कि इसमें भी उसी का हाथ हो. इसके बाद इरफान को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही के बाद चोरी के सभी सामान जब्त कर लिये गये. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसे नशे की भारी लत लग गयी थी. इसी कारण रुपये जुगाड़ने को वह चोरी करने लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement