कोलकाता समेत जिलों में भी हुई जमकर बारिश, बढ़ी परेशानी
कोलकाता : महानगर समेत सटे जिलों में मंगलवार की रात और बुधवार दोपहर से हुई लगातार बारिश से कई इलाकों की स्थिति बेहाल हो गयी है. कोलकाता के कई जगहों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी, तो वहीं सटे साॅल्टलेक, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना, नदिया समेत कुछ जिलों के निचले हिस्सों में बारिश का पानी जम गया.
जलजमाव के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई. लोगों को भी काफी परेशानी हुई. इधर, अलीपुर मौसम विभाग ने कोलकाता समेत सटे जिलों में अगले तीन दिन बारिश की संभावना जतायी है.
इन इलाकों में जलजमाव, हुई परेशानी
निगम के मुताबिक मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार, राम मंदिर, सेंट्रल एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड आदि इलाकों में बारिश से जल जमाव के कारण सड़कें डूब गयी हैं. यातायात में वाहनों की रफ्तार धीमी रही. मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, आरएन मुखर्जी रोड, स्ट्रैंड रोड, चांदनी चौक, धर्मतला, हेस्टिंग्स क्राॅसिंग, साइंस सिटी, बाइसपास (गरिया), न्यू सीआइटी रोड समेत दक्षिण कोलकाता के साथ-साथ सटे साॅल्टलेक के सेक्टर पांच के भी कई हिस्सों में बारिश से जलजमाव हो गया है.
शाम तक सड़कों पर अधिक पानी जमा रहा. निगम के निकासी विभाग की ओर से निकासी के लिए प्रयास जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 4.45 बजे तक महानगर के विभिन्न इलाकों की तुलना में न्यू मार्केट इलाके में सबसे अधिक बारिश हुई.
अगले तीन दिन बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कोलकाता समेत सटे जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इनमें हावड़ा व हुगली के साथ-साथ उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में भी बारिश की संभावना है. शुक्रवार को हल्की बारिश, जबकि गुरुवार और शनिवार वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है.