24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बांध टूटे, कई गांव बाढ़ की चपेट में

दामोदर व मुंडेश्वरी नदी में उफान, ग्रामीण आतंकित हावड़ा : दुर्गापूजा के ठीक पहले दामोदर नदी का पानी उदयनारायणपुर और आमता दो नंबर ब्लॉक के कई इलाकों में घुस जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दोनों ब्लॉकों में बाढ़ आने से लाखों ग्रामीण प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को शिविर में […]

दामोदर व मुंडेश्वरी नदी में उफान, ग्रामीण आतंकित

हावड़ा : दुर्गापूजा के ठीक पहले दामोदर नदी का पानी उदयनारायणपुर और आमता दो नंबर ब्लॉक के कई इलाकों में घुस जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दोनों ब्लॉकों में बाढ़ आने से लाखों ग्रामीण प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को शिविर में पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. आपदा प्रबंधन समूह की टीम को तैनात किया गया है.

मंगलवार को डीएम मुक्ता आर्या, स्थानीय विधायक समीर कुमार पांजा, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने आपातकालीन बैठक की. बैठक के बाद डीएम व विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा किया. विधायक समीर कुमार पांजा ने कहा कि राहत व बचाव कार्य के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं.

स्पीड बोट, नाव, त्रिपाल, सूखा खाना, बेबी फूड, पेयजल आदि जरूरतमंद सामानों को संग्रह कर लिया गया है. बाढ़ पीड़ितों को शिविर में लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात आमता के डिहिभुरसूट में बांध टूट जाने से आस-पास के इलाकों में दामोदर नदी का पानी घुस गया. वहीं उदयनारायणपुर के टोकापुर में बने बांध को तोड़ कर दामोदर नदी का पानी गांव में घुस गया. मंगलवार सुबह तक उदयनाराणपुर ब्लॉक के कुरची-शिवपुर, हराली, रामपुर-डिहिभुरसूट-आसंडा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आनेवाले अधिकतर इलाको में नदी का पानी घुस जाने से बाढ़ की स्थिति हो गयी. कई जगहों पर कमर भर पानी जम गया है. नदी का पानी आमता-उदयनारायणपुर सड़क पर भी आ गया है. वहीं दूसरी ओर मुंडेश्वरी नदी में भी उफान है. नदी का पानी आमता दो नंबर ब्लॉक के द्वीप इलाका भाटोरा व घोड़ाबेड़िया-चितनान ग्राम पंचायत के इलाकों में घुस गया है. यहां बने बांस के तीन सेतु पानी में डूब गये हैं, जिससे गांव व शहर के बीच संपर्क टूट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें