सेंटअप परीक्षा 20 नवंबर के अंदर शुरू करने का निर्देश
Advertisement
स्कूलों को टेस्ट पेपर की तैयारी शुरू करने का निर्देश
सेंटअप परीक्षा 20 नवंबर के अंदर शुरू करने का निर्देश माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से होगी कोलकाता : पश्चिम बंगाल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक की परीक्षा आगामी 22 फरवरी से आयोजित की जायेंगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. बोर्ड की ओर से राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों को यह निर्देश दिया गया […]
माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से होगी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक की परीक्षा आगामी 22 फरवरी से आयोजित की जायेंगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. बोर्ड की ओर से राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि कक्षा 10वीं के लिए सलेक्शन टेस्ट की तैयारी शुरू की जाये.
पूजा की छुट्टियों के बाद,यानि कि 20 नवंबर के अंदर सलेक्शन टेस्ट (सेन्टअप परीक्षा) शुरू किये जायें, ताकि विद्यार्थियों की तैयारी का मूल्यांकन किया जाये. पहले इसका शिड्यूल, अक्तूबर के अंत में रखा गया था. अब दो सप्ताह बाद टेस्ट शुरू किया जायेगा. स्कूलों को सेलेक्शन टेस्ट की प्रक्रिया 30 नवंबर के अंदर पूरी कर लेनी होगी.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यह अधिसूचना जारी की गयी है.
इस विषय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि कक्षा 6 से लेकर नौवी तक की फाइनल परीक्षा 25 नवंबर के बाद की शुरू की जायेगी. परीक्षाएं सात दिसंबर के अंदर समाप्त करने का शिड्यूल जारी किया गया है. प्रत्येक स्कूल को 10वीं के लिए सेलेक्शन टेस्ट के प्रश्नपत्र बोर्ड को मेल के जरिये भेजने होंगे. टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रतिदिन तुरंत प्रश्नपत्र बोर्ड के कार्यालय में किसी भी तरीके से भेजने होंगे, ताकि समय पर उनका मूल्यांकन किया जा सके.
बोर्ड की ओर से ऐसी ही सूचना सभी स्कूलों को जारी की गयी है. बड़ी संख्या में स्कूल कक्षा 10वीं के सलेक्शन टेस्ट व पांचवीं से कक्षा 9वीं तक की वार्षिक परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह में करवाये जाने की योजना बना रहे हैं. इसमें स्कूलों को 20 नवंबर तक शुरू करने की समय-सीमा दी गयी है. पूजा की छुट्टियों के बाद जैसे ही स्कूल खुल जायेंगे, वैसे ही परीक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. अब 2020 की माध्यमिक परीक्षा 22 फरवरी से शुरू करने का शिड्यूल पहले ही जारी किया गया था.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अब स्कूलों को सेंटअप परीक्षा की तैयारी पर फोकस करने के लिए कहा गया है. शिक्षा बोर्ड यह चाहता है कि राज्य के सभी स्कूल दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सलेक्शन टेस्ट समान तिथि पर संचालित करें जो तिथि निर्धारित की गयी है, उसी हिसाब से स्कूल शिड्यूल तैयार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement