खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा इलाके में एक ससुर ने अपनी विधवा बहू की दोबारा शादी कराकर इंसानियत को जिंदा रखने की कोशिश की है. गौरतलब है कि डेबरा थाना अंतर्गत बाड जिशुमार गांव के निवासी मुकुल माइती के बेटे अमित माइती की मौत आठ महीने पहले ट्रेन में हो गयी थी.
वह मैसूर से घर लौट रहा था. उसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसके ससुर मुकुंद माइति ने बहू उमा की शादी मंगलवार को पांसकुड़ा स्थित एक मंदिर में श्यामसुंदरपुर गांव के रहने वाले स्वपन माइति से करा दी. मुकुंद का कहना है कि उन्होंने ससुर की नहीं एक पिता की पिता की जिम्मेदारी निभायी है.