पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुकुमार बनर्जी को भी याद किया गया
Advertisement
राज्य के भाजपा नेताओं ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि
पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुकुमार बनर्जी को भी याद किया गया कोलकाता : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को प्रदेश भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, सांसद लॉकेट चटर्जी सहित अन्य नेताओं दिल्ली में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुषमा […]
कोलकाता : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को प्रदेश भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, सांसद लॉकेट चटर्जी सहित अन्य नेताओं दिल्ली में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ायें गयें. श्री सिन्हा ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से वह मर्माहत हैं. उनके निधन से केवल पार्टी की नहीं, वरन पूरे देश की क्षति हुई है. इस नुकसान की भरपाई करना संभव नहीं है. उत्तर कोलकाता प्रदेश भाजपा के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकुमार बनर्जी की श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया.
इसमें प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी, महासचिव (संगठन) सुब्रत चटर्जी, महासचिव राजू बनर्जी, उपाध्यक्ष जयमकल पाठक, पार्षद मीनादेवी पुरोहित, पार्षद सुनीता झंवर, गौतम चौधरी तथा उत्तर कोलकाता भाजपा के अध्यक्ष दिनेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे. उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय स्वराज और स्वर्गीय बनर्जी के योगदान को याद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement