हावड़ा : लिलुआ में सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे बैरकपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि जिस तरह कई नदियां हिमालय से निकलकर बंगाल की खाड़ी में मिलती हैं, ठीक उसी तरह एक और नदी, जिसका नाम भ्रष्टाचार है, वह कालीघाट से निकल कर बाकी नदियों की तरह बंगाल की खाड़ी में गिरती है.
पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बंगाल में है. श्री सिंह सदस्यता अभियान के दौरान यहां पहुंचे थे. सदस्यता अभियान के तहत आत्म प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.
अर्जुन सिंह ने भाजपा का झंडा देकर सभी को भाजपा में शामिल किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा नेता उमेश राय, मनोज सिंह, योगेश सिंह, विवेक सिंह, विनय अग्रवाल, गौतम गोस्वामी, विमल प्रसाद, परमेश्वर सिंह, भानु सिंह सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन बाली मंडल-2 के महासचिव राजन सिंह ने किया. वहीं, वार्ड नंबर 10 के तीनकोणी नाथ बोस लेन की सैकड़ों महिला व पुरुष रविवार को भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश सचिव दीपक राय, मंडल अध्यक्ष अवधेश साव ने शपथ दिलायी.
अभियान को सफल बनाने में रूमी धारा, सरिता बसाक, प्रतिमा सीमुई, मीना मंडल का विशेष योगदान रहा. मौके पर जिला युवा मोर्चा के सचिव आनंद तिवारी, मंडल सदस्यता अभियान के प्रमुख संजीव शुक्ला, शुकुल साव, राजू यादव, सतीश रज्जाक, दिव्येंदु राय, राजेश पांडेय, रानी साव, चंदन दास, रवि पासवान, इंद्रजीत कुमार रज्जाक और बासंती शी सहित स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
भाटपाड़ा में नहीं मिलेगी ममता को कामयाबी : अर्जुन सिंह ने कहा कि भाटपाड़ा को ममता बनर्जी जो बनाने की कोशिश कर रही हैं, उस मंसूबे में वह कभी कामयाब नहीं हो पायेंगी. पुलिस और गुंडों के बल पर भाटपाड़ा को नहीं जीता जा सकता. ममता बनर्जी के पास हिंसा की राजनीति, पुलिस और हर्मद की राजनीति छोड़ कर अब कुछ नहीं बचा है.
ममता बनर्जी के काम को डीसी अजय ठाकुर और कमिश्नर मनोज वर्मा कर रहे हैं. भाटपाड़ा के संबंध में मैंने संसद भवन में पांच बार आवाज उठायी है. 107 तृणमूल के विधायक हमारे संपर्क में हैं, इसलिए 2021 से पहले बंगाल में विधानसभा चुनाव हो जायेंगे.