12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलते दीपक से लगी आग मकान जल कर खाक

दो मंजिले लकड़ी के मकान के ऊपरी हिस्से में लगी थी आग कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत त्रिनाथपल्ली 20 नंबर लेन इलाके में गुरुवार सुबह घर में पूजा के बाद जलते दीप से अचानक आग से मकान का बड़ा हिस्सा जल गया. लकड़ी से बने दो मंजिले मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. […]

दो मंजिले लकड़ी के मकान के ऊपरी हिस्से में लगी थी आग
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत त्रिनाथपल्ली 20 नंबर लेन इलाके में गुरुवार सुबह घर में पूजा के बाद जलते दीप से अचानक आग से मकान का बड़ा हिस्सा जल गया. लकड़ी से बने दो मंजिले मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि दो मंजिला मकान लकड़ी से बने होने के कारण उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.
सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह छह बजे की है. मकान में अचानक ऊपरी हिस्से में आग लगते ही घर में रहनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया था. निचले हिस्से में रहनेवाले लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की थी. लेकिन मकान लकड़ी के होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो इंजन की मदद से आग पर काबू पाया.
घर के मालिक परशुराम नायक का कहना है कि मकान के ऊपरी हिस्से में जलते दीप से किसी तरह से कपड़ा और फिर लकड़ी में आग लगकर पूरे घर में फैल गयी और ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से सारे सामान के साथ जल गया. इधर, दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है, लेकिन घरवालों का कहना है कि जलते दीप से ही आग फैली है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel