Latest Yellow Bangles For Basant Panchami: बसंत पंचमी का त्योहार न सिर्फ ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है बल्कि यह ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा का भी विशेष दिन है. बसंत पंचमी के मौके पर पीले रंग की खास अहमियत होती है, क्योंकि पीला रंग फसलों के पकने के उत्साह का प्रतीक माना जाता है. इस खास मौके पर महिलाएं पीले रंग के कपड़ों के साथ पीले रंग की चूड़ियां पहन कर अपनी खूबसूरती को निखारती हैं. अब आपको बसंत पंचमी के मौके पर खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइनों के बारे में बताते हैं.
स्टोन वर्क चूड़ियां

स्टोन वर्क चूड़ियां तो हर फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. अपनी सुंदरता और चमक के लिए जानी जाने वाली इन चूड़ियों पर रंगीन पत्थर जड़े होते हैं, जिस कारण ये बेहद आकर्षक दिखते हैं. बसंत पंचमी के मौके पर आप इन चूड़ियों से अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं.
लाख की चूड़ियां

लाख की चूड़ियों का तो जवाब ही नहीं है. ये चूड़ियां भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. लाख की चूड़ियां मुख्य रूप से अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती हैं. बसंत पंचमी के लिए आप पीले रंग की लाख की चूड़ियां पहन पर अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: Bangle Bracelet Design: खूबसूरत हाथों के लिए फैशनेबल बैंगल ब्रेसलेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
कांच की चूड़ियां

कांच की चूड़ियां अपनी चमक और तरह-तरह के डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं. कांच की चूड़ियां सभी तरह की साड़ी या सूट के साथ बेस्ट दिखती हैं. सरस्वती पूजा के खास मौके पर आप पीले रंग वाली कांच की इन चूड़ियों को पहन सकती हैं.
मीनाकारी चूड़ियां

मीनाकारी चूड़ियां अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इन चूड़ियों पर विभिन्न रंगों के मीनाकारी डिजाइन बने होते हैं, जो इन्हें बहुत आकर्षक लुक देते हैं. बसंत पंचमी के लिए आप इस पीले रंग की मीनाकारी चूड़ियों को पहन कर बहुत खूबसूरत दिखेंगी.
डिजाइनर चूड़ियां

डिजाइनर चूड़ियां तो हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होती हैं. बसंत पंचमी के खास मौके पर आप पीले रंग की डिजाइनर चूड़ियां पहन कर खूबसूरत दिख सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: Metal Bangles Design: मेटल बैंगल्स से आपकी कलाई में लगेंगे चार चांद, कलेक्शन के लिए देखें खूबसूरत डिजाइन
इसे भी पढ़ें: Lakh Bangle Designs: बढ़ जाएगी आपके हाथों की शोभा, अगर पहनेंगी लेटेस्ट डिजाइन वाली लाख की ये चूड़ियां

