हुगली : हुगली के गोघाट थाना क्षेत्र के नाकुडा इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस के नेता की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान लाल चांद बाग (35) के रूप में हुई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी भाजपा समर्थक बताये जा रहे हैं.
घटना की खबर पाकर मौके पर गोघाट के विधायक मानस मजूमदार सहित तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव, युवा नेता शांतनु बनर्जी तथा हरिपाल के विधायक बेचाराम मन्ना भी पहुंचे. दिलीप यादव ने बताया कि तृणमूण नेता लाल चांद को स्थानीय भाजपा नेताओं ने 21 जुलाई की सभा में जाने से मना किया था.