कोलकाता : मोचीपाड़ा इलाके में गहनों के एक व्यवसायी का अपहरण व लूट के मामले में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
व्यवसायी का अपहरण व लूट मामले में एक और गिरफ्तार
कोलकाता : मोचीपाड़ा इलाके में गहनों के एक व्यवसायी का अपहरण व लूट के मामले में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मिठून मठ उर्फ होरे (37) बताया गया है. वह नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत वैष्णवपाड़ा इलाके का निवासी है. उसे शनिवार की रात को […]
उसका नाम मिठून मठ उर्फ होरे (37) बताया गया है. वह नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत वैष्णवपाड़ा इलाके का निवासी है. उसे शनिवार की रात को शांतिपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. इसकी पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने की है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मिठून पीड़ित व्यवसायी को पहले से जानता है.
आरोप है कि मिठून ने व्यवसायी की पूरी जानकारी अन्य आरोपियों को उपलब्ध करायी थी. पुलिस ने बताया कि उसके नाम का पता मामले में पहले से गिरफ्तार बलाई सरकार नाम के आरोपी से चला.
मिठून नकली फूलों के गुलदस्ते को बेचने के कार्य से जुड़ा है. काम के सिलसिले में दमदम अक्सर आने के क्रम में उसका परिचय बलाई से हुआ था. बलाई ने ही अपने अन्या साथियों के साथ उसका परिचय कराया था. आरोप है कि घटना वाले दिन यानी चार जुलाई को मिठून पीड़ित व्यवसायी का माजदिया रेलवे स्टेशन से ही पीछा कर रहा था.
सियालदह स्टेशन के पास उसने अन्य आरोपियों को पीड़ित व्यवसायी को दिखाया. उसके बाद व्यवसायी का अपहरण कर उनसे 50 ग्राम वजन के सोने के गहने और एक लाख रुपये नकद लूट लिये गये. ध्यान रहे कि इस मामले में कोलकाता पुलिस के एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर आशीष चंद, नेपाल चंद्र धर और बलाई की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में पुलिस को कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की भी तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement