23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : अब टॉलीवुड पर भी चढ़ा गेरुआ रंग, भ्रष्टाचार के खिलाफ कलाकारों ने निकाला जुलूस

– अभिनेत्री अग्निपॉल ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की कोलकाता : पश्चिम बंगाल के टेलीविजन व फिल्म उद्योग के केंद्र टॉलीवुड पर भी भाजपा के गेरुआ रंग असर दिखने लगा है. इस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एंड कल्चरल कंफेडरेशन के तत्वावधान में सोमवार को शाम चार बजे भाजपा नेत्री व अभिनेत्री अग्निपॉल मित्रा के नेतृत्व […]

– अभिनेत्री अग्निपॉल ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के टेलीविजन व फिल्म उद्योग के केंद्र टॉलीवुड पर भी भाजपा के गेरुआ रंग असर दिखने लगा है. इस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एंड कल्चरल कंफेडरेशन के तत्वावधान में सोमवार को शाम चार बजे भाजपा नेत्री व अभिनेत्री अग्निपॉल मित्रा के नेतृत्व में टॉलीगंज स्टूडियो एवं भाजपा विचारधारा के कलाकारों ने जुलूस निकाला.

जुलूस में कलाकार, सीरियलों के निर्देशक सहित अन्य ने केंद्र सरकार से टॉलीवुड में भ्रष्टाचार के मामले में हस्तक्षेप की मांग की. जुलूस टॉलीगंज स्थित किशोर कुमार की मूर्ति के पास से निकलकर दसानी स्टूडियो तक गया. भाजपा नेत्री व अभिनेत्री अग्निपॉल मित्रा ने कहा कि टेलीविजन स्टूडियों में उन लोगों को ही काम दिया जाता है, जो एक विशेष पार्टी से जुड़े हैं तथा जो तृणमूल कांग्रेस से जुड़े नहीं हैं, उन्हें काम नहीं दिया जाता है.

यदि कोई काम देता भी है, तो उनका भुगतान समय पर नहीं होता है. उनलोगों की मांग है कि टॉलीवुड फिल्म उद्योग का एक हिस्सा है. यहां पार्टी के आधार पर विचार नहीं किया जाए कि किसे काम दिया जाये और किसे नहीं. उन्होंने कहा कि टॉलीवुड में भ्रष्टाचार है तथा कुछ लोगों में सांठगां‍ठ हैं.

एक विशेष पार्टी और धर्म के लोगों की ही फिल्म दिखायी जाती है या टेलीविजन में स्लॉट दिये जाते हैं. कलाकारों पीएफ, ग्रेच्युटी सहित अन्य अधिकार नहीं दिये जाते हैं. वे लोग चाहते हैं कि टॉलीवुड को भी उद्योग का दर्जा मिले और सम्मान मिले, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ लोग इसमें बाधा दे रहे हैं. इस बाबत केंद्रीय सूचना व संस्कृति मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया है तथा उनसे हस्तक्षेप की मांग की गयी है, ताकि यहां की स्थिति में सुधार हो और कलाकारों को उनका अधिकार मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें