कोलकाता : रवींद्र सरोवर से एक किशोर का शव मिला है. रविवार को तड़के करीब 3.20 बजे रवींद्र सरोवर थाना के सब-इंस्पेक्टर एच वैद्य ने झील में एक किशोर की लाश देखी. गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकाला गया. उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.
Advertisement
कोलकाता : रवींद्र सरोवर में मिला लापता किशोर का शव
कोलकाता : रवींद्र सरोवर से एक किशोर का शव मिला है. रविवार को तड़के करीब 3.20 बजे रवींद्र सरोवर थाना के सब-इंस्पेक्टर एच वैद्य ने झील में एक किशोर की लाश देखी. गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकाला गया. उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. […]
मृतक की शिनाख्त अंसर अली (13) के रूप में हुई है. वह बेनियापुकुर थाना अंतर्गत गोराचांद रोड का निवासी था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शनिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अंसर अपने एक मित्र के साथ रवींद्र सरोवर में स्नान करने आया था.
अचानक वह झील में डूब गया. इधर, उसका साथी किसी को कुछ बताये अपने घर लौट गया. शनिवार की रात करीब 11.50 बजे अंसर के परिजनों ने स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. अंसर की लाश मिलने से पूरी घटना का पता चल पाया. पुलिस ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के जख्मों के निशान नहीं पाये गये थे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के सटीक कारण का पता चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement