कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक स्वर्ण व्यवसायी के खिलाफ लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार सुबह इलाके की कई महिलाओं ने आरोपी व्यवसायी के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर स्थिति को नियंत्रित किया. यह घटना बशीरहाट क्षेत्र के 5 नंबर वार्ड की है.
Advertisement
कोलकाता : बशीरहाट में स्वर्ण व्यवसायी के खिलाफ ठगी का आरोप
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक स्वर्ण व्यवसायी के खिलाफ लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार सुबह इलाके की कई महिलाओं ने आरोपी व्यवसायी के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर स्थिति को नियंत्रित किया. यह […]
जानकारी के अनुसार बशीरहाट के नैहाटीपाड़ा निवासी संजय विश्वास तीन चार सालों से इलाके में आभूषण बनाने का काम करता था. वह ऑर्डर लेकर गहने बनाने का काम भी करता था. आरोप है कि उसने सौ से अधिक महिलाओं से आभूण बनाने का ऑर्डर ले रखा था. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि लगभग दो वर्षों से वे आभूषण बनाने के लिए संजय विश्वास के पास थोड़े-थोड़े कर रुपये जमा कर रही थीं.
आरोप है कि गहने के लिए तय रुपये जमा करवाने के बावजूद आरोपी ने गहने बना कर नहीं दिया. उन्हें कोई न कोई बहाना बना कर टाल दिया करता था. बीते 30 जून को वह कोलकाता जाने के बहाने घर से निकला, लेकिन लौट कर वापस नहीं आया. संजय के फरार होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाओं ने बुधवार सुबह उसके घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस आरोपी संजय के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement