पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य के घर के सामने हुआ प्रदर्शन
कोलकाता : न्यूटाउन के जयंग्रा हतियारा केे पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य बापी राय के खिलाफ कटमनी के रुपये वापस करने की मांग को लेकर उसके घर पर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची न्यूटाउन थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. आरोप है कि ग्राम पंचायत सदस्य रहने के दौरान बापी ने जमीन खरीद-बिक्री के दौरान कई लोगों रुपये लिये हैं.
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2013-14 में न्यूटाउन के शुलंगुड़ी निवासी स्वपन सूत्रधर ने तत्कालीन पंचायत सदस्य के घर के पास जमीन खरीदी जिसके एवज में तत्कालीन पंचायत सदस्य बापी राय और उसके भाई ने उससे साढ़े पांच लाख रुपये लिये. यहीं नहीं आरोप है कि इसी तरह से कइयों से रुपये लिये गये हैं. शनिवार को इलाके के लोगों ने मिलकर कटमनी वापस की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.