– अमित शाह ने भाटपाड़ा में दो लोगों की मौत पर जताया दु:ख
कोलकाता : भाटपाड़ा में लगातार हिंसा के मद्देनजर भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भाटपाड़ा का दौरा करेगा. भाजपा मुख्यालय प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में पुलिस की गोली में हुई दो लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
इस संबंध में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को देगी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री व बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया करेंगे. उनके साथ पुलिस के दो पूर्व अधिकारी व सांसद रहेंगे.
श्री अहलुवालिया के साथ प्रतिनिधिमंडल में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा बागपत के भाजपा सांसद सतपाल सिंह तथा झारखंड पुलिस के पूर्व महानिदेशक व सांसद बीडी राम रहेंगे. भाजपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतिनिधिमंडल भाटपाड़ा इलाके का दौरा करेगा तथा संलग्न इलाके में क्यों बार-बार हिंसा की घटनाएं घट रही है?
इस बाबत स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के साथ भी बात करेगा और इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी जयप्रकाश नड्डा को देगा.