कोलकाता : चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के कारण स्कूल में आनेवाले छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है. कई बच्चे बीमार हो रहे हैं. ऐसी भी खबर आयी है कि गर्मी के कारण बच्चे उल्टी कर रहे हैं या बेहोश होकर गिर रहे हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधन व गार्जियन के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. सरकार से एक सप्ताह तक गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की अपील की गयी है.
Advertisement
शिक्षकों ने मंत्री से की एक सप्ताह गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की अपील
कोलकाता : चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के कारण स्कूल में आनेवाले छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है. कई बच्चे बीमार हो रहे हैं. ऐसी भी खबर आयी है कि गर्मी के कारण बच्चे उल्टी कर रहे हैं या बेहोश होकर गिर रहे हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधन व गार्जियन के लिए मुश्किलें […]
इस विषय में बंगीय शिक्षा ओ शिक्षा कर्मी समिति के सह-सचिव सपन मंडल का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से एक सप्ताह तक छुट्टी बढ़ाने की अपील की है.
उनका कहना है कि अभी भी प्रचंड गर्मी का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है. छोटे बच्चे गर्मी के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. दक्षिण कोलकाता स्थित कुछ स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि पहले तो 30 जून तक ही अवकाश घोषित किया गया था. फिर बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए 10 जून से स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया. गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी तो हो रही है. कई बच्चे उल्टी भी कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement