14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के मामले में बंगाल नंबर वन

बोलीं ममता सीएम ने आइटीसी लिमिटेड के नये विलासबहुल हाेटल ‘ आइटीसी रॉयल बंगाल ‘ का किया उद्घाटन कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले आठ वर्षों में चहुंमुखी विकास हुआ है. अगर विकास के दृष्टिकोण से देखा जाये, तो बंगाल पूरे देश में नंबर वन है. कुछ लोग बंगाल को बदनाम करने की साजिश रच […]

बोलीं ममता

सीएम ने आइटीसी लिमिटेड के नये विलासबहुल हाेटल ‘ आइटीसी रॉयल बंगाल ‘ का किया उद्घाटन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले आठ वर्षों में चहुंमुखी विकास हुआ है. अगर विकास के दृष्टिकोण से देखा जाये, तो बंगाल पूरे देश में नंबर वन है. कुछ लोग बंगाल को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कुछ पार्टियां ऐसा कर रही हैं, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है. बंगाल में शांति-व्यवस्था कायम है. ये बातें मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आइटीसी लिमिटेड द्वारा इएम बाइपास रोड पर बनाये गये नये विलासबहुल होटल ‘आइटीसी रॉयल बंगाल’ का उद्घाटन करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि बंगाल में विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी 228 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि यहां कानून-व्यवस्था बेहतर है. पर्यटकों ने यहां की कानून-व्यवस्था पर कभी भी सवाल नहीं उठाया है.

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने आइटीसी रॉयल बंगाल के उद्घाटन समारोह के दौरान कंपनी के पूर्व चेयरमैन वाइसी देवेश्वर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन्हें अपने अभिभावक के समान मानती थीं. मुख्यमंत्री ने आइटीसी लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को पश्चिम बंगाल में निवेश करने के लिए धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें