14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए यूडीआइएन का होना जरूरी :

अब तक दस लाख यूडीआइएन जारी किया जा चुका है 2022 में पहली बार भारत में विश्व स्तरीय सीए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा कोलकाता : यूडीआईएन (यूनिक डाॅक्यूमेंट आईडेंटीफिकेशन नंबर), 01 जुलाई से प्रत्येक चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए जरूरी कर दिया जाएगा, जिससे नकली बैलेंस सीट व बैंक से नकली कागजात की समस्या नहीं […]

अब तक दस लाख यूडीआइएन जारी किया जा चुका है

2022 में पहली बार भारत में विश्व स्तरीय सीए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
कोलकाता : यूडीआईएन (यूनिक डाॅक्यूमेंट आईडेंटीफिकेशन नंबर), 01 जुलाई से प्रत्येक चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए जरूरी कर दिया जाएगा, जिससे नकली बैलेंस सीट व बैंक से नकली कागजात की समस्या नहीं रहेगी. यूडीआईएन भी स्टांप पेपर पर सीरियल नंबर की तरह बेवसाइट में डालने से सारी जानकारी बैलेंस सीट पर आसानी से जांच की जा सकेगी.
ये बातें भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के उपाध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को आईसीएआई द्वारा आयोजित ‘मेगा जीएसटी’ कार्यक्रम में कही. उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख यूडीआईएन जारी किया जा चुका है. 2022 में पहली बार विश्व स्तरीय सीए कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में किया जाएगा, जो पांंच वर्ष में एक बार होता है.
श्री गुप्ता ने संस्था को आगे बढ़ाने व उसकी विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए 150 दिनों तक केस की सुनवाई के नये नियम की जानकारी दी. सभी संस्थानों में यूडीआईएन नंबर के लिए कॉलम होगा. संस्था में नये लोगों के लिए ग्लोबली संभावनाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए अच्छे आसार देखने को मिल रहे. संभावना है कम जीएसटी भुगतान करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें