कोलकाता : द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ),जो विश्व में दूसरी तथा एशिया में सबसे बड़ी कॉस्ट व मैनेजमेंट एकाउंटिंग संस्था है, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ऑफ इंडिया(आइइआइ) के साथ मिल कर इंजीनियर्स के लिए एक अभिनव कोर्स ‘एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा कोर्स ऑन कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग फॉर इंजीनियर्स’ शुरू किया है जो भारत में अपनी तरह का पहला कोर्स है.
कोर्स को विशेष तौर पर इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वह अपने क्षेत्र की विशेषता को बिजनेस के वाणिज्यिक पहलुओं के साथ यथार्थ में सामंजस्य बैठा सके. कोर्स का ध्येय बिजनेस में महत्वाकांक्षी और नेतृत्व की क्षमतावाले इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स को प्रतियोगितात्मक बढ़त मुहैया करना है.
पहले बैच के लिए ऑनलाइन दाखिला शुरू हो गया है. प्रतिभागियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से परिचर्चा सत्र व समृद्ध पठन सामग्री के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी. प्रतिभागियों का हर मॉड्यूल की एमसीक्यू परीक्षा के जरिये आकलन होगा जो वर्ष में दो बार यानी जून व दिसंबर में देशभर में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र में होगा. प्रतिभागी जो हर मॉड्यूल की परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक अंक लायेंगे या अपने प्रोजेक्ट कार्य में बी या उससे उंचा ग्रेड लायेंगे, उन्हें संस्थान की ओर से एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग फॉर इंजीनियर्स प्रदान किया जायेगा.