25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश और आंधी की चेतावनी

कोलकाता : राज्य में मौसम में ऐसी करवट ली है कि अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही इतनी तेज धूप हो रही है कि लोगों के पसीने छूटने लगे हैं, लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और दक्षिण बंगाल के गंगा तटीय इलाके […]

कोलकाता : राज्य में मौसम में ऐसी करवट ली है कि अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही इतनी तेज धूप हो रही है कि लोगों के पसीने छूटने लगे हैं, लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और दक्षिण बंगाल के गंगा तटीय इलाके में भारी बारिश और आंधी तूफान आने की संभावना है. इसके लिए अलीपुर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

शनिवार अपराह्न विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक गोकुल चंद्र देवनाथ के हवाले से जारी अलर्ट में बताया गया है कि शनिवार देर रात से लेकर रविवार तक कोलकाता समेत राज्य के सभी इलाकों में भारी बारिश और तूफान आने की संभावना है. कोलकाता के अलावा दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में बारिश होगी. इसके साथ ही वज्रपात और आंधी की भी आशंका जतायी गयी है.

गर्मी की वजह से बना निम्न दबाव क्षेत्र

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि तेज धूप की वजह से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है, जिसके कारण बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को कोलकाता समेत राज्य भर में तापमान औसतन 35 डिग्री के पार‌ रहा, जो सामान्य से कम से कम तीन डिग्री अधिक है. शनिवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जो सामान्य से करीब चार डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 34.7 पर जा पहुंचा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें