10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग का फैसला मनमाना व पक्षपातपूर्ण: ममता बनर्जी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को शनिवार को पत्र लिख कर कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और विधाननगर पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह समेत चार आइपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण का विरोध किया है. उन्होंने पत्र में कहा कि चुनाव आयोग का निर्णय ‘दुर्भाग्यपूर्ण’, अत्यंत मनमाना, प्रेरित और ‘पक्षपातपूर्ण’ है. यह फैसला भाजपा […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को शनिवार को पत्र लिख कर कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और विधाननगर पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह समेत चार आइपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण का विरोध किया है. उन्होंने पत्र में कहा कि चुनाव आयोग का निर्णय ‘दुर्भाग्यपूर्ण’, अत्यंत मनमाना, प्रेरित और ‘पक्षपातपूर्ण’ है.

यह फैसला भाजपा के इशारे पर लिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग से अपने निर्णय की समीक्षा करने और जांच शुरू करने को कहा ताकि यह पता चल सके कि कैसे और किसके निर्देश के तहत स्थानांतरण का निर्णय लिया गया. सुश्री बनर्जी ने अपने पत्र में कहा कि वह मानती हैं कि भारत में लोकतंत्र बचाने में चुनाव आयोग की निष्पक्ष भूमिका है.

लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे आज यह पत्र लिखकर चुनाव आयोग की तरफ से जारी पांच अप्रैल 2019 के स्थानांतरण आदेश के खिलाफ विरोध जाहिर करना पड़ रहा है, जिसके जरिये चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा पदों से हटाया गया.

पत्र में कहा गया, ‘आयोग का फैसला बेहद मनमाना, प्रेरित एवं पक्षपातपूर्ण है. हमारे पास यह यकीन करने के सारे कारण हैं कि आयोग का फैसला केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जो कि भाजपा है, के इशारे पर लिया गया.’ गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार की रात राज्य में पुलिस व्यवस्था में बड़े फेरबदल करते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और विधाननगर पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को हटा दिया था. आयोग ने ए रवींद्रनाथ को बीरभूम, जबकि श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.

ममता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक भाजपा प्रत्याशी द्वारा टीवी कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने को लेकर दिये गये बयान के बाद आयोग ने यह तबादले किये. पत्र में उन्होंने तबादले को लेकर आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया है और तबादले के संदर्भ में जांच की मांग की है.

ममता ने यह भी कहा है कि कोलकाता व विधाननगर पुलिस आयुक्तों के दिशानिर्देश में चुनाव से पहले काफी तादाद में गैरकानूनी धंधे पर शिकंजा कसा जा रहा था, लेकिन आयोग ने जिन दो नये पुलिस अधिकारियों को तैनाती का निर्देश दिया है, उन्हें वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने अच्छे पुलिस अधिकारियों को बदल दिया, लेकिन यह हमें प्रभावित नहीं करेगा. आपको मुझे पहले बदलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें