25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP कार्यालय में लटका मिला पार्टी कार्यकर्ता का शव, मचा हड़कंप, मृतक की पत्नी ने कही ये बात

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के कुछ दिन ही शेष बचे हैं और राजनीतिक लड़ाई ने चरम रूप ले लिया है. गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल से एक खबर आयी जो राजनीतिक हिंसा से जुड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार सिलिगुड़ी में एक शख्‍स का शव मिला जिसकी उम्र 42 वर्ष बतायी जा रही है. यह शव […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के कुछ दिन ही शेष बचे हैं और राजनीतिक लड़ाई ने चरम रूप ले लिया है. गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल से एक खबर आयी जो राजनीतिक हिंसा से जुड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार सिलिगुड़ी में एक शख्‍स का शव मिला जिसकी उम्र 42 वर्ष बतायी जा रही है. यह शव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता का बताया जा रहा है जो पार्टी के बूथ दफ्तर में लटका हुआ मिला.

भाजपा कार्यकर्ता का शव गुरुवार सुबह दफ्तर में लटका हुआ मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी ने कहा कि मेरे पति ने किसी के साथ लड़ाई नहीं की थी और ना ही उनका कोई दुश्‍मन था. उनका स्वस्थ ठीक नहीं था…मैं नहीं जानती हूं कि उनकी हत्या की गयी है या फिर उन्होंने खुदकुशी की है.

यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले भी पंचायत चुनाव के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता और टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला प्रकाश में आया था. उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिगुड़ी पहुंचे थे और यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में पीएम मोदी के निशाने पर राज्य की टीएमसी सरकार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें