10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : जीआरपी और यात्रियों में झड़प, 6 गिरफ्तार

सियालदह आ रही दार्जिलिंग मेल की घटना यात्रियों ने कहा : जीआरपी कर्मी कर रहे थे महिलाओं से दुर्व्यवहार जीआरपी का आरोप : यात्रियों को धूम्रपान से रोकने पर किया गया हमला मालदा : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से सियालदह जा रही दार्जिलिंग मेल ट्रेन की एसी बोगी में यात्रियों और जीआरपी के बीच विवाद के […]

  • सियालदह आ रही दार्जिलिंग मेल की घटना
  • यात्रियों ने कहा : जीआरपी कर्मी कर रहे थे महिलाओं से दुर्व्यवहार
  • जीआरपी का आरोप : यात्रियों को धूम्रपान से रोकने पर किया गया हमला
मालदा : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से सियालदह जा रही दार्जिलिंग मेल ट्रेन की एसी बोगी में यात्रियों और जीआरपी के बीच विवाद के बाद छह यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जीआरपी ने आरोपियों को रविवार को मालदा अदालत में पेश किया, जहां उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार यात्री कोलकाता के अलावा नदिया व चाकदा इलाके के रहनेवाले हैं. शनिवार देर रात मालदा टाउन स्टेशन पर दार्जिलिंग मेल की बी-4 एसी बोगी में विवाद के चलते ट्रेन निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना हुई. मालदा टाउन स्टेशन जीआरपी थाने में यात्रियों के खिलाफ जीआरपी कर्मियों से मारपीट करने, हथियार छीनने की कोशिश और ट्रेन में तोड़फोड़ व धूम्रपान करने का मामला दर्ज किया गया है.
वहीं गिरफ्तार यात्रियों का आरोप है कि उनकी बोगी में कुछ जीआरपी कर्मी महिला यात्रियों के साथ असभ्य व्यवहार कर रहे थे. इसका विरोध करने पर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार यात्रियों का नाम रीतेश कुमार कपूर, सुप्रभात गुहा, सुमन पाल, अरिंदम दास, सहदेव हालदार और आलोक विश्वास है. ये यात्री सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन से दार्जिलिंग मेल की एसी बोगी बी-4 में सवार हुए थे.
जीआरपी का आरोप है कि मालदा स्टेशन में ट्रेन के घुसने के पहले से ही कई यात्री धूम्रपान कर रहे थे. इसका ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों ने विरोध किया. जीआरपी ने चेतावनी दी कि इसके लिए जुर्माना भी लग सकता है. इस पर आरोपी यात्री मारपीट पर उतारू हो गये. जीआरपी कर्मियों के आग्नेयास्त्र छीनने की कोशिश की गयी और उनके ऊपर हाथ भी उठाया गया. यात्रियों ने कई बार ट्रेन की चेन भी खींची.
रात करीब 12.15 बजे ट्रेन जैसे ही मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी कर्मियों ने छह यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरोपी यात्रियों का कहना है कि देर रात उनकी बोगी में जीआरपी कर्मी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे.
इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. धूम्रपान करने और हथियार छीनने की कोशिश का आरोप केवल उन्हें फंसाने के लिए लगाया गया है. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी थाने के आइसी भास्कर प्रधान ने बताया कि यात्रियों के हमले में दो जीआरपी कर्मी घायल भी हुए हैं. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. आइसी ने कहा कि विवाद रोकने की कोशिश में वह भी हमले का शिकार हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें